स्वागत
नव वर्ष प्रभात बेला |
मंगलमय
नूतन कान्तिमय बेला |
तुम्हारा आविर्भाव
है आशीर्वाद मानव हित |
तुम विराजो
हृदय सुआसन पर |
हो सराबोर
सम्पूर्ण विश्व पटल |
हे! नूतन बेला
खुशियाँ भर दो हर जन में,
जीवन भर दो प्राणो में,
आशा बन जाओ किसानों में ,
हरियाली भर दो खलिहानो में,
स्वर बन जाओ प्रभाषी का,
प्रतिभा में साहस भर दो,
मानव हृदयस्पर्शी हो तुम |
स्वागत आशामयी बेला |
स्वागत नव अमृत बेला ||
डॉ• अनुराधा शर्मा.
ज़िला पठानकोट
पंजाब